Tuesday, April 15, 2025

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकराया, दो ट्रांसफार्मर जले, ग्रामीणों में आक्रोश

मोरना। गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे बड़ा विद्युत फॉल्ट हुआ और दो ट्रांसफार्मर जल गए। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया 20 हजार का इनामी बदमाश

रविवार को बहुपुरा गांव में गन्ने से भरा ट्रक सड़क किनारे बनी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। इस हादसे से किसान रतन सिंह और सतपाल की ट्यूबवेल और गन्ना कोल्हू पर लगे दो ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए।

मुजफ्फरनगर में घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और ट्रक को घेर लिया। किसान नेमपाल प्रधान, राहुल, अमित, मनोज, परशुराम, आनंदपाल, चरणसिंह और तेज सिंह ने बताया कि शुक्रताल स्थित गन्ना क्रय केंद्र से अत्यधिक लोड लेकर आने वाले ट्रक छोटे और संकरे रास्तों से गुजरते हैं, जिससे बार-बार हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकराया था, जिससे एक ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर जल गया था।

ग्रामीणों ने ट्रक चालकों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  राम मंदिर भवन निर्माण समिति के चेयरमैन बोले, 15 मई तक मंदिर निर्माण होगा पूर्ण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय