Monday, February 10, 2025

मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया 20 हजार का इनामी बदमाश

खतौली. खतौली के रतनपुरी थाना पुलिस ने बीस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और नोएडा से चोरी की गई एक काले रंग की अपाचे बाइक बरामद की।

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सरगना घायल

रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की और सड़क किनारे खेत में घुस गया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर दबोच लिया।

मुजफ्फरनगर में घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गिरफ्तार बदमाश की पहचान जुल्फ़कार उर्फ़ बुल्ला उर्फ़ भुल्ला पुत्र इक़बाल, निवासी ग्राम मुहल्लेड़ा, थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ के रूप में हुई। वह शातिर अपराधी है, जिस पर मेरठ और मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों की भरमार से यातायात बाधित, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के सदस्य अभय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कांस्टेबल कविता कुमार, धर्मेंद्र चौधरी और प्रजापति चौधरी शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय