मीरापुर. मीरापुर के टिकोला मिल क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी ट्रकों की संख्या बढ़ने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इन वाहनों की ऊंचाई मानकों से अधिक होने के कारण वे कई बार बिजली के खंभों और तारों से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
मुजफ्फरनगर में पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान, अवैध कब्जे को लेकर दी धमकी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं, वहीं मुख्य मार्गों पर लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। भारी वाहनों की आवाजाही से आमजन को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही अन्य वाहनों को रास्ता न मिलने के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सरगना घायल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जाए और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले समय में क्षेत्र में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसको लेकर नागरिकों ने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है, जिसमें कस्बे की एंट्री पर ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। लोगों का यह भी कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।