बहावलपुर- भारत ने 2001 के संसद हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर स्थित घर को निशाना बनाकर हमला किया है।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
मीडिया ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस घटना में कम से कम 14 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है।
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे – पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
हालाँकि मसूद अजहर ने एक बयान में कहा है कि बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 लोग और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है और यहां कैडर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते थे। मसूद अजहर ने दावा किया कि मृतकों में उसकी सबसे बड़ी बहन और उसके पति मसूद अजहर का भतीजा, उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उनके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं।
बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत फिर टली,अभी रहेंगे जेल में !
रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम बहावलपुर में मसूद अजहर के परिजनों को दफनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया। रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता।
देश के 18 हवाई अड्डों पर सिविल उड़ानों पर 10 मई तक रोक
बयान में कहा गया है कि मंगलवार देर रात हुए हमले में मसूद अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां तथा दो अन्य करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा गया है कि इस हमले में सभी नियम तोड़ दिए हैं।
मेरठ में पहलगाम के जवाब पर मदरसे में जश्न, छात्रों ने उठाया तिरंगा, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
गौरतलब है कि मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद 2001 में भारतीय संसद पर हमले, जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले, फरवरी 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमले में शामिल थे। मई 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। अमेरिका ने पहले ही जैश-ए-मोहम्मद को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ ) करार दिया था।
राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की दी जानकारी, सेना की बहादुरी पर जताया गर्व
भारत ने मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ असगर के प्रत्यर्पण की मांग की, लेकिन चीन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रयासों को बार-बार वीटो पावर के जरिये कमजोर कर दिया। वर्ष 2002 में पाकिस्तान ने जैश-ए-मुहम्मद पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन संगठन अलग-अलग नामों से सक्रिय रहा। मसूद अजहर पर कई घटनाओं में शामिल होने का भी आरोप था, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला भी शामिल था।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ स्थानों पर हमला किया, जिसमें बच्चों और महिलाओं सहित 26 नागरिक मारे गए, जबकि 46 घायल हो गए।