मुजफ्फरनगर। बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी की जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी, इसलिए गाजी अभी जेल में ही रहेंगे ।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को जेल में मोबाइल भिजवाने के आरोप में बिजनौर के पूर्व विधायक और शाहनवाज राणा के समधी मौहम्मद गाजी भी जेल में है, उनकी जमानत याचिका पर आज 7 मई को सुनवाई होनी थी।
मुज़फ्फरनगर में मारुति शोरूम पर भाकियू ने दिया धरना, कंपनी पर खराब कार बेचने का आरोप
मुजफ्फरनगर में एमपी एमएलए कोर्ट खाली है, उसमें अभी किसी जज की नियुक्ति नहीं हुई है जिसके चलते आज भी सुनवाई नहीं हो पाई है, इसके बाद गाजी के वकील अनिल जिंदल एडवोकेट ने आज अपना जमानत प्रार्थना पत्र ही वापस ले लिया है।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि अब जब न्यायालय में जज की नियुक्ति हो जाएगी, उसके बाद नई जमानत याचिका दाखिल की जाएगी । आज तकनीकी कारणों से जमानत याचिका वापस ले ली गई है।