देवबंद। कूलर में दौड़े करंट की चपेट में आने से छात्र हबीबुल बशर (19) की मौत हो गई। छात्र की मौत से मदरसा छात्रों और उस्तादों में शोक की लहर है। छात्र हबीबुल बशर को उसके पैतृक गांव मेदपुर जनपद मेरठ में गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। छात्र हबीबुल बशर मेरठ के मेदपुर गांव का निवासी था और वह दारुल उलूम वक्फ देवबंद में हफतुम अरबी (सातवीं अरबिक) जमात का छात्र था।
बताया जा रहा है कि वह दारुल उलूम वक्फ के निकट स्थित एक मदरसे में अपने भाई मुफ्ती फरमान कासमी और बहनोई मुफ्ती गुफरान के साथ रहता था, जहां बारिश के दौरान अचानक कूलर में दौड़े करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झलस गया। जिसे आनन-फानन में अन्य छात्र प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृतक घोषित कर दिया। छात्र के शव को उसके पैतृक गांव में ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में उसे सुपुर्द खाक कर दिया गया।