मुज़फ्फरनगर। मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
मुज़फ्फरनगर में लापता हुआ कोचिंग सेंटर संचालक, गंग नहर में भी की जा रही है तलाश
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद घड़ियाल बजाते हुए “हर हर महादेव”, “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।
जश्न में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। प्रहलाद पाहुजा ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारतीय वायुसेना ने उसी का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है। ” पाहुजा ने कहा कि “हमने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया।