Thursday, May 8, 2025

हाथों की सफाई, संक्रमण से बचाव की कुंजी: मेरठ मेडिकल कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे

मेरठ। वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के उपलक्ष्य में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का आयोजन किया गया। वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के कार्यक्रम को करने का लक्ष्य पूरे विश्व को हाथों की उचित सफाई को बढावा देना है जो कि प्रत्येक वर्ष WHO द्वारा आयोजित किया जाता है।

 

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कई देशों को दी जानकारी

 

इसी क्रम में बालरोग विभाग, ला0ला0रा0स्मा0 मेडिकल कालेज, मेरठ में प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का इस वर्ष का विषय *थीम “यह दस्ताने हो सकते है लेकिन हमेशा हाथों की स्वच्छता है” जिसका मतलब है कि दस्ताने जरूरी हो सकते है लेकिन हाथों की सफाई हमेशा अनिवार्य है। कार्यक्रम स0व0भा0प0 चिकित्सालय के  प्रमुख अधीक्षक डा0 धीरज राज, चिकित्सा अधीक्षक डा0 ज्ञानेश्वर  टॉक की अध्यक्षता में डा0 अनुपमा वर्मा, विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग एवं डा0  अमित उपाध्याय, वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में किया गया।

 

 

कार्यक्रम में डा0 अमृता एवं डा0 पुनित  ने बताया गया कि Hand Hygiene प्रत्येक व्यक्ति को करना आवश्यक है खासकर चिकित्साल में कार्य करने वाले चिकित्सको एवं कर्मचारियों  को तो अनिवार्य रूप से  किया जाना चाहिये  और Hand Hygiene  से हम बच्चों के इन्फेंकशन को काफी कम कर सकते है।

 

 

चिकित्सालय की  बालरोग वार्ड की नर्सिंग आफिसर रूचि  गिडीयाल एवं पूजा वर्मा द्वारा  Hand Hygiene  का Demonstration दिया  गया, जिसमें किस प्रकार Hand Hygiene  करना है को प्रस्तुत किया गया।
जिससे समझाया गया  कि ये किस  प्रकार इन्फेंकशन को  कम किये जाने में अत्यन्त ही सहायक  है एवं किस प्रकार यह बच्चो के उपचार में कितना अनिवार्य है।

 

 

उपरोक्त कार्यक्रम में डा0 विकास अग्रवाल, डा0 नवरतन  गुप्ता, डा0 अभिषेक सिंह, डा0 रवि सिंह चौहान,  डा0 आयशा सैफी एवं डा0 सुरूचि व विभाग के अन्य चिकित्सकों एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय