बुढ़ाना: पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात बाइक चोर गिरोह का सरगना घायल हो गया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमित कश्यप, निवासी लूम छपरौली, बागपत, गिरोह का सरगना। इससे पहले इस गिरोह के दो आरोपी सुमित और मोनू पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए। आरोपी पर कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान, अवैध कब्जे को लेकर दी धमकी
पुलिस ने उसे मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान रोका, लेकिन वह फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता की पड़ताल की जा रही है।