मेरठ। मेरठ में टीपी नगर के पास बुधवार देर रात एक बस ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की शिनाख्त भीमनगर निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। बस चालक बस लेकर मौेके से फरार हो गया है। सूचना पर टीपी नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर थाना क्षेत्र के भीम नगर निवासी रविंद्र मजदूूरी का काम करता था। टीपी नगर में बुधवार की देर रात वो सड़क पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई एक बस ने रविंद्र को टक्कर मार दी। जिससे रविंद्र की वहीं पर मौत हो गई।
राहगीरों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की लेकिन अंधेरा होने के कारण बस का नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है।