Wednesday, April 16, 2025

वक्फ कानून पर सुनवाई से पहले बोले दिलीप जायसवाल -“कानून मुसलमानों के हित में, पहले एक साल देखिए”

पटना। वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश की शीर्ष अदालत में बुधवार को अहम सुनवाई होने जा रही है। सीजीआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ दलीलें सुनेगी। बेंच में न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथ शामिल हैं। भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस कानून को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं को गुमराह करने वाला करार दिया है।

शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी

 

 

दिलीप जायसवाल ने कहा, ” वक्फ बोर्ड का गठन पसमांदा और गरीब मुसलमानों के भले के लिए हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा जमा लिया था। ऐसे लोगों से छुटकारा दिलाने और पारदर्शिता लाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से जेपीएससी (जॉइंट पब्लिक सर्विस कमिशन) का गठन किया गया और करोड़ों लोगों से राय लेने के बाद ही यह कानून लाया गया है।”

 

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

 

 

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ” कुछ ताकतें इस कानून को लेकर जनता में भ्रम फैला रही हैं, जैसे पहले सीएए को लेकर मुसलमानों को भड़काने का प्रयास किया गया था। लेकिन सीएए लागू होने के बाद कोई भी भारतीय मुसलमान इससे प्रभावित नहीं हुआ, उसी तरह इस कानून को भी एक साल तक देखा जाना चाहिए। अगर किसी भी वर्ग को लगे कि इसमें सुधार की जरूरत है तो सरकार उसके लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें :  "मासूमों की हत्या और बेटियों पर कहर... कब जागेगी सरकार?"मुजफ्फरनगर में महिला सुरक्षा पर गरजीं रिया किन्नर

 

 

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

 

जायसवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश के मुसलमानों के हितों की चिंता करते हैं और यह कानून भी उनके कल्याण को ध्यान में रखकर लाया गया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को भड़काकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान न तो हिंसक है और न ही विध्वंसक, लेकिन ममता बनर्जी जैसे नेता उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से अपील की कि इस कानून को राजनीति की बजाय विकास और सुधार के नजरिए से देखें और पहले छह महीने से एक साल तक इसे अमल में लाकर उसके प्रभाव को महसूस करें। अगर तब भी किसी को कोई आपत्ति होगी, तो सरकार उसमें आवश्यक संशोधन करने को तैयार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय