Monday, March 31, 2025

मुज़फ्फरनगर में 30 हजार रुपए के विवाद में हुई आर्यन की हत्या, परिजनों ने थाने पर किया था हंगामा

मोरना। क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी मधु कुमार उर्फ आर्यन की हत्या के एक सप्ताह बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी राहुल को जेल भेजा है। मृतक के परिजनों ने राहुल पर आर्यन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर आठ जून को सैंकड़ों ग्रामीणों संग भाकियू व आजाद समाज पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में थाना भोपा पर धरना देकर प्रदर्शन किया था तथा हत्या के खुलासे को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था।

मंगलवार को भोपा पुलिस ने हत्यारोपी राहुल को जेल भेजकर आर्यन उर्फ मधु कुमार की हत्या का खुलासा किया है।  भोपा थाना क्षेत्र के गाँव रहमतपुर निवासी 28  वर्षीय मधु कुमार उर्फ आर्यन पुत्र शिवकुमार की हत्या के खुलासे के सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक आर्यन के भाई टींकू द्वारा भाई मधु कुमार उर्फ आर्यन के दो जून को हरिद्वार से मोटरसाइकिल से घर आने तथा उसके साथ राहुल पुत्र शीशपाल निवासी गढवाडा का भी साथ में आना बताते हुए मधु कुमार के गायब हो जाने तथा साथ में आये राहुल द्वारा कोई सही सूचना न देने व मधु कुमार उर्फ आर्यन की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश करने की सूचना दी गयी थी ।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आर्यन की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं बीते आठ जून को मधु के भाई पिंका ने तहरीर देकर राहुल पुत्र शिशपाल के विरूद्ध आर्यन की हत्या करने एवं लाश को गंग नहर में डालने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज  कराया। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर गहनता से छानबीन करते हुए मृतक आर्यन उर्फ मधु की मोटर साइकिल को गंग नहर से छ: जून को बरामद  किया था तथा मृतक का शव आठ जून की रात को जौली गंग नहर से बरामद किया था। घटना के खुलासे को लेकर इलैक्ट्रोनिक सर्वेलांस एवं व्यक्तिगत पूछताछ कर घटना से सम्बन्धित साक्ष्य इक_ा किये गये। तथा अभियुक्त राहुल को मंगलवार को क्षेत्र के सिकन्दरपुर ईंट भट्टे से पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राहुल ने पूछताछ में घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक आर्यन उर्फ मधुकुमार हरिद्वार से आते समय किसी कार में टक्कर मारने के फलस्वरूप नुकसान की भरपाई में दिये गये 30 हजार रूपये मृतक मधु कुमार द्वारा राहुल से मांगे जाना तथा इन्ही रूपये के विवाद को लेकर राहुल द्वारा मृतक को गंगनहर के पुल से नीचे धक्का देकर गिरा देना व बाद में मृतक की मोटर साइकिल को भी राहुल द्वारा गंग नहर में गिराकर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा कर अभियुक्त राहुल को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय