शाहपुर. थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सरगना घायल
गांव ढिंढावली निवासी 21 वर्षीय मोनू अपने पिता राजपाल और अन्य परिजनों के साथ गांव में एक कोल्हू पर मजदूरी करता था। शनिवार की शाम जब वह घर पहुंचा, तो किसी बात को लेकर परिवार वालों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह घर से निकल गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह गांव आदमपुर से शिकारपुर जा रहे बाईपास पर ग्रामीणों ने मोनू को पेड़ से लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों की भरमार से यातायात बाधित, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर परिजनों से पूछताछ की और पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भेज दिया। मौके पर पहुंचे सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार, मोनू नशे का आदी था, जिससे परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे।