मेरठ। नए साल के मद्देनजर जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। तीन दिन से पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। मवाना में भी एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने थाने की सीमाओं को सीलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 20 दुपहिया वाहनों के चालान काटे तथा एक दुपहिया वाहन को सीज किया।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
एसएसपी के आदेश पर थाने की सीमाएं सीलकर कूडी कमालपुर नहर पुल, मुबारिकपुर रोड पर, भैसा गांव के पास, मवाना खुर्द पुलिस चौकी, मिल रोड तथा थाना तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने हेलमेट, कागज आदि नहीं मिलने पर 20 दुपहिया वाहनों के चालान किए। साथ ही एक बाइक को सीज किया गया।
पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग पुलिस से बचने के लिए गलियों और गांवों के अंदर से निकलने के रास्ते तलाशते दिखाई दिए।