मेरठ। मेरठ में न्यूटीमा अस्पताल के साथ-साथ अब जिले भर के अस्पतालों के विरोध में जिला पंचायत सदस्य उतर आए हैं। जिला पंचायत सदस्य अनिकेत भारद्वाज समेत काफी सदस्यों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सोंपा। विपिन भड़ाना ने कहा कि अस्पतालों में जनता से लूट हो रही है। अगर जनप्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं तो उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार से सरधना विधायक अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज कराया गया वह सीधी-सीधे जनप्रतिनिधि और जनता की आवाज को दबाने वाला कदम है।