Tuesday, February 11, 2025

रांची मैराथन में 10 हजार धावकों ने लिया भाग, विजेताओं को मिली 35.1 लाख की इनामी राशि

रांची कोल इंडिया की ओर से रविवार को आयोजित रांची मैराथन के तीसरे संस्करण में 10 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मैराथन के समापन के बाद विजेताओं के बीच 35.1 लाख रुपये की इनामी राशि वितरित की गई। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस की ओर से प्रमाणित यह मैराथन रांची के मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर कांके तक गई और वहां से वापस मोरहाबादी आकर इसका समापन हुआ। विजेताओं को कुल छह श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। फुल मैराथन (42 किलोमीटर) में पुरुष श्रेणी में ज्ञान बाबू और महिला श्रेणी में रीनू विजेता घोषित की गईं।

दोनों को 3.3 लाख रुपये की अलग-अलग पुरस्कार राशि दी गई। हाफ मैराथन (21 किमी) में पुरुष वर्ग के विजेता हरमनजोत सिंह और महिला वर्ग की विजेता भारती नैन को अलग-अलग 2.2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह 10 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में शुभभ सिंधू और महिला वर्ग में के.एम. ज्योति प्रथम रहे। दोनों को अलग-अलग 1.1 लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए। सभी श्रेणियों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को भी नकद इनाम दिए गए। “संरक्षण, स्थिरता और समुदाय” के थीम के साथ आयोजित मैराथन में प्रख्यात भारतीय बॉक्सर एम सी मैरीकॉम खास तौर पर मौजूद रहीं।

उन्होंने धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “इस आयोजन ने साबित कर दिया कि भारत में खेलों के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है। मैं सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में यह और भी बड़ा बनेगा। जो फिट है, वही हिट है।” झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस.एन. पाठक, कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, सीसीएल के पूर्व सीएमडी बी. वीरा रेड्डी, झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार सहित महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय