नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम-हैबतपुर के डूब क्षेत्र में आज अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 120 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। यहां कालोनाइजर डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग कर कालोनी काट रहे थे। इस अभियान में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया। जो पुलिस बल देखकर भाग गए। आज अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ आज प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ टीम ने नोएडा के हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र की ओर ग्राम-हैबतपुर में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र की लगभग क्षेत्रफल 120 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्रवाई की। इस कार्रवाई में नोएडा प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग तहसील दादरी की टीम संयुक्तरूप से शामिल रही।
इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस पूरी कार्यवाही में नोएडा प्राधिकरण के लगभग 250 छोटे बड़े कर्मचारी, 3 जेसीबी मशीनें, 5 डंपरों का प्रयोग किया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग 150 करोड़ बताई जा रही है।
नोएडा सीईओ ने जनसामान्य को आगाह किया है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत व अवैध कॉलोनियों एवं फार्म हाऊसों के कारोबार में संलिप्त भूमाफियाओं के चंगुल में न फंसे। नोएडा के डूब क्षेत्र में कोई भी निर्माण पूर्णतः वर्जित है। साथ ही उन्होंने ऐसे अनधिकृत एवं अवैध प्लाटिंग, कॉलनाईजेशन में संलिप्त भू-माफियाओं एवं अपराधिक तत्वों को सचेत किया है कि भविष्य में भी डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बल के साथ बल पूर्वक ध्वस्त कराया जायेगा वरना अनधिकृत निर्माण में संलिप्त पाये गये लोगों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।