सहारनपुर (गंगोह)। गंगोह-बिडौली मार्ग पर गांव दूधला के पास भाई की बारात से लौट रहे युवक और उसके बहनोई की बाइक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका मामा हेलमेट पहने होने के कारण बच गया।जीजा-साले की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली के गांव हज्जीपुर निवासी इजराइल पुत्र इनाम की बारात शामली के कांधला के गढ़ी दौलत से लौट रही थी। बीती रात बारात में शामिल दुल्हे का छोटा भाई हसीन (19), उसका बहनोई गढ़ी दौलत निवासी रोजू (22) पुत्र समयदीन और मामा यमुनानगर निवासी इस्तखार एक ही बाइक से लौट रहे थे।
जैसे ही ये गंगोह-बिडौली मार्ग पर गांव दूधला के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में हसीन और रोजू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस्तखार घायल हो गया। उसने हेलमेट लगा रखा था। ऐसे में उसकी जान बच गई। कुछ देर बाद पीछे आ रही बारात की बस रुकी तो हादसे का पता चला।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए घायल इस्तखार को अस्पताल भिजवाया। जीजा-साले की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
हसीन तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा राजस्थान में फर्नीचर बनाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम पर भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।