मुजफ्फरनगर। इस्लामिया इंटर कॉलेज की कथित कमेटी द्वारा हिंदू बस्ती में जाने वाले सार्वजनिक मार्ग को बंद करने के मामले में हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। संयुक्त हिंदू मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और मार्ग को अविलंब खुलवाने की मांग की।
मुजफ्फरनगर में घरेलू कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी रास्तों और सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट आदेश दिए हैं, इसके बावजूद जिला प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 18 फरवरी तक प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो वे स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कदम उठाएंगे।
नाबालिग के अपहरण के बाद लक्सर में तनाव, पथराव में कई घायल, भारी पुलिस बल तैनात
इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त हिंदू मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष मनोज सैनी, ललित माहेश्वरी, विश्व हिंदू परिषद के लोकेश सैनी, मंडल अध्यक्ष शिवसेना बिट्टू सिखेड़ा, हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कश्यप, मंडल महासचिव अमरीश त्यागी, गौतम कुमार, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष अनुराग माहेश्वरी, एंटी करप्शन संगठन के अध्यक्ष सरदार सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के कमलदीप, भगवा रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राजकुमार, हिंदू जागरण मंच के आशीष शर्मा, शिवसेना नगर अध्यक्ष सचिन कपूर जोगी, सनी बत्रा, अजय चौधरी, राजपाल प्रजापति, हरवीर सिंह आर्य और पंकज गर्ग समेत कई लोग मौजूद रहे।