Monday, May 5, 2025

मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय जाट महासभा ने किसान महापंचायत को दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक मुजफ्फरनगर के सदर ब्लॉक के गांव कूकड़ा में चौधरी कृष्णपाल राठी (थाम्बेदार राठी खाप) के निवास स्थान पर आयोजित हुई। इस बैठक में महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह जटराना सहित अन्य पदाधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी को आमंत्रित कर सम्मानित किया।

मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज मार्ग बंद करने पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

[irp cats=”24”]

बैठक में चौधरी ब्रजवीर सिंह जटराना ने 17 फरवरी 2025 को नवीन मंडी स्थल, मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महासभा इस महापंचायत में भंडारे की व्यवस्था भी करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों के हित में संघर्षरत रही है और चूंकि जाट समाज मुख्य रूप से कृषि से जुड़ा है, इसलिए जो संगठन किसानों के हित में काम करेगा, उसे हर संभव समर्थन दिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकराया, दो ट्रांसफार्मर जले, ग्रामीणों में आक्रोश

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने महासभा के समर्थन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि 17 फरवरी की महापंचायत सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जो सरकार की गलत नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने सभी से महापंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने की अपील की।

मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया 20 हजार का इनामी बदमाश

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकुर काकरान, दीपक चौधरी, अमन रॉयल, कार्तिक राठी, मोंटी राठी, मनीष अहलावत, गौरव राठी, संजीव खोखर, पवन राठी, विशांत राठी, विशु मलिक, जतिन पंवार, जयंत सिंह, जयवीर ठाकरान, प्रिंस चौधरी, अमरदीप काकरान और भाकियू के चौधरी शक्ति सिंह, हैप्पी बालियान, मुनाजिर पहलवान, मोहब्बत अली, देव अहलावत, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय