मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो जालसाजों को माल सहित गिरफ्तार किया है। पीड़ित सचिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बस्तौरा नांरग थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ ने आरबी फूडस प्रोडक्टस परसाखेडा बरेली से जंक फूड बुक किया था।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
बुक किया हुआ सामान वादी उसमान अली महिन्द्रा पिकप गाडी से मेरठ आया तथा सचिन के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो सचिन द्वारा गाडी से आधा जंक फूड माखनगर पुलिया पर उतार लिया और माल के पैस मवाना में देने के लिये कहा। आधा माल मवाना में रोडवेज बस स्टैण्ड पर उतारने के लिये कहा। इसके बाद सचिन द्वारा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
सचिन द्वारा वादी को धोखा देकर माल ले लेना न तो माल देना ओर न ही माल के पैसे देने के सम्बन्ध में वादी उसमान अली पुत्र साहबशाह निवासी ग्राम खना गौटिंया थाना सिवियन जनपद बरेली की तहरीर के आधार पर थाना हस्तिनापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अभिषेक गौतम पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी टीकाराम कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ हाल पता सैफपुर फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष और अनुज कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सैफपुर फिरोजपुर थाना बहसूमा मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष उपरोक्त का नाम प्रकाश में आए।
घटना में अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त द्वारा नामित सचिन के आधार कार्ड का प्रयोग करना तथा अभियुक्त अभिषेक द्वारा वार्ता कर वादी मुकदमा के साथ धोखधडी करना पाया गया। हस्तिनापुर पुलिस मुखबिर अभिषेक गौतम पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी टीकाराम कालोनी थाना कंकरखेडा मेरठ हाल पता सैफपुर फिरोजपुर रामराज थाना बहसूमा मेरठ,अनुज कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सैफपुर फिरोजपुर थाना बहसूमा मेरठ को अभियुक्तगण के घरों से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से धोखधड़ी से सम्बन्धित माल 62 पालीथिन बैंग असौर्ट्रेड पफ्स व 13 पंखे मार्का बरामद किया है।