मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने ज़िला संगठन मंत्री ओजस गौड़ के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंका। यह विरोध प्रदर्शन आतंकवाद और पाकिस्तान की गतिविधियों के खिलाफ था। छात्रों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
छात्रों ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान द्वारा भारत विरोधी गतिविधियाँ की जा रही हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण युवाओं में निराशा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
ओजस गौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यदि सरकार पाकिस्तान पर कार्यवाही नहीं कर सकती, तो भारत के युवाओं को देशहित में लड़ने का अवसर दिया जाए। भारत का हर युवा राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार है।”
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
ABVP कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि वे आतंकवाद के खात्मे के लिए हरसंभव प्रयास करने को तैयार हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस प्रकरण में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाया जाए, ताकि देश की सुरक्षा और सम्मान बना रहे।