संभल। संभल में तैनात रहे तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर एक बार फिर सामने आए हैं। उन्होंने एएसपी के समक्ष प्रस्तुत होकर मामले से जुड़े अहम साक्ष्य सौंपे।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी पर पुलिस सेवा नियमावली के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले की जांच पूर्व में एएसपी द्वारा एक बार की जा चुकी थी, लेकिन अमिताभ ठाकुर की शिकायत के आधार पर जांच को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा एएसपी को मामले की पुनः जांच के निर्देश दिए गए थे।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर स्वयं एएसपी कार्यालय पहुंचे और अनुज चौधरी के बयानों से संबंधित दस्तावेज और अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। यह शिकायत अनुज चौधरी के उन बयानों को लेकर की गई है, जिन्हें पूर्व आईपीएस ने सेवा नियमों के विपरीत और अनुशासनहीन करार दिया है।