शामली। कांधला निवासी दो सगे भाई रविवार शाम कुरुक्षेत्र से कैराना लौट रहे थे। रास्ते में पानीपत के पास हरियाणा पुलिस द्वारा कथित तौर पर मारपीट और रुपए छीनने की घटना सामने आई है। इस दौरान 22 वर्षीय विजय लापता हो गया था, जिसका शव सोमवार सुबह सनौली पुलिस चौकी के पास यमुना पुल के नीचे मिला। परिजनों ने हरियाणा पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
कांधला निवासी अजय और विजय, दोनों भाई शादी समारोहों में कैटरिंग का काम करते थे। रविवार शाम को वे कुरुक्षेत्र से लौटते हुए पानीपत से एक टेंपो में सवार हुए। अजय के अनुसार, जब वे सनौली क्षेत्र के टोल प्लाजा पहुंचे तो वहां एक पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें टेंपो से उतारकर मारपीट की। आगे यमुना पुल पर तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को फिर से रोका और दुबारा बुरी तरह पीटा।
अजय ने बताया कि उसे सनौली पुलिस चौकी में बंद कर दिया गया जबकि पुलिसकर्मी उसके भाई विजय को पीछा करते हुए ले गए। अजय का आरोप है कि पुलिस ने उससे 15 हजार रुपये भी छीन लिए और उसके पिता अजब सिंह को फोन करके बुलाया, जिनसे भी पैसे लिए गए।
जब परिजनों ने विजय के बारे में पूछा, तो पुलिस ने जवाब दिया कि वह भाग गया है। रातभर विजय की कोई खबर नहीं मिली। सोमवार सुबह यमुना पुल के नीचे विजय का शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने विजय को पुल से नीचे धक्का देकर हत्या कर दी।
घटना से आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, हरियाणा पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।