सहारनपुर। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चंदेना कोली गांव निवासी रामपाल सिंह (70) की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक अधिवक्ता था। वह इलाज कराने के लिए देवबंद जा रहे थे, जहां से उन्हें बस द्वारा ऋषिकेश अस्पताल में जाना था।हादसा तल्हेडी बुजुर्ग में बस स्टैंड पर हुआ। जानकारी के अनुसार चंदेना कोली निवासी रामपाल सिंह बाइक द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश उत्तराखंड में अपनी आंखों इलाज करने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही तल्हेडी बुजुर्ग बस स्टैंड पहुंचे तभी नागल की तरफ से आ रही तेज गति कर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें अधिवक्ता रामपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को देवबंद सीएचसी भिजवाया।
जहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गई है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।