शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस की सर्विलांस टीम ने सीईआईआर ऐप के माध्यम से लाखों रुपये कीमत के करीब दो दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को सौंपा, जिससे खोया हुआ फोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने शामली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए कुल 21 मोबाइल फोन सीईआईआर ऐप के माध्यम से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो वह सीईआईआर ऐप के जरिए मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज कर सकता है या फिर अपने निकटतम थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट करवा सकता है।