Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में सुरक्षा गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर की ग्रामीणा युवकों से ठगी

गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर के अमराला गांव निवासी संतोष और मिक्की से ठग ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये ठग लिए। युवकों ने थाने में घटना की तहरीर दी है। संतोष और मिक्की ने बताया कि वह बेरोजगार हैं। दोनों काम की तलाश में घूम रहे थे।

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

 

इसी दौरान उनकी मुलाकात मोदीनगर निवासी युवक से हुई। युवक ने संतोष और मिक्की को प्रतिष्ठित कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उनसे दस्तावेज औपचारिकता के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये ले लिए।
मगर काफी समय बाद भी उनकी नौकरी नहीं लगी।

 

 

संतोष और मिक्की ने युवक को कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग ने फिर जारी किया हीट वेव का अलर्ट, 2 दिनों में ही पारा 41 डिग्री पार जाने की संभावना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय