गाजियाबाद। मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने के आरोप में के चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दर्ज शिकायत दर्ज करा बताया था कि क्षेत्र के एक मोबाइल टावर से उपकरण चोरी हो गए हैं।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार की रात एक कार को जांच के लिए रोका गया। इसमें चार युवक बैठे थे। कार की तलाशी ली गई तो मोबाइल टावर के उपकरण बरामद हुए।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के मकरमत पुरसिखेड़ा निवासी सूरज, याकुत पुरमवी निवासी तरुण, मोहित और मोदीनगर निवासी मोहित के रूप में हुई। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।