सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला कोटला निवासी कुर्बान के घर में चाय बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कुर्बान की पत्नी अफसाना ने बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। घर पर वह अपने बच्चों पलक, कसब, अलकमा, अर्श और अराफात के साथ थी। वह गैस चूल्हें पर चाय बना रही थी, तभी आग भडक उठी।
पडोसी सभासद शादान मलिक, शादाब मलिक, रहम इलाही समेत अन्य ने किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण गैस सिलेंडर लीकेज माना जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रही।