सहारनपुर। सहारनपुर की बेटी अल्पना सिंह ने आज करनाल के जनपदीय न्यायालय में सिविल जज का पदभार संभाल लिया है। मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा बेरीबाग में संचालित नेशन बिल्डर्स अकादमी में आरंभिक शिक्षा पाने वाली अल्पना सिंह द्वारा हरियाणा न्यायिक सेवा में न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालने पर उसके स्कूल में आज जश्न का माहौल था।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
प्राचार्या इष्ट शर्मा ने उसके बचपन को याद करते हुए कहा कि अल्पना के धैर्य अनुशासन और पढ़ाई में लगन जैसे गुणों ने अन्य छात्र-छात्राओं के सामने भी ये जहां चाह वहां राह की मिसाल को सच करके दिखाया है।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना
न्यायाधीश अल्पना सिंह के पिता स. जरनैल सिंह एडवोकेट ने इस बात पर गर्व जताया कि १९८० से वह व उसके बाद उनकी अगली पीढ़ी मोक्षायतन योगाश्रम और उसके द्वारा संचालित नेशन बिल्डर्स एकेडमी से निरंतर जुड़े हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जो जड़ों से जुड़ा रहेगा वह सदैव हरा-भरा रहेगा, मेरी न्यायाधीश बनी बेटी अल्पना और इंजीनियर बना बेटा जसकीरत सिंह दोनों की प्रारंभिक शिक्षा नेशन बिल्डर्स अकैडमी से ही हुई है जहां उन्होंने घुट्टी में ही गुरुदेव से जहां चाह वहां राह के सबक से इच्छा शक्ति और सदा सकारात्मकता का सबक सिखा, यह सब सर्व शक्तिमान वाहेगुरु की कृपा व गुरुदेव का आशीर्वाद है वरना बच्चों को मार्ग से भटकने में देर नहीं लगती।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
नेशन बिल्डर्स एकेडमी में उसके शिक्षक रहे अजय सिंह, आरती भारद्वाज, रीटा, मिथलेश शर्मा और सुरभि सेठी ने अल्पना की शालीनता और गंभीरता को सराहते हुए कहा कि एकेडमी के बच्चों ने सेना, पुलिस, चिकित्सा और प्रबंधन सेवाओं में दस्तक के बाद अब अल्पना ने न्यायिक सेवा में चुने जाकर अन्य बच्चों के लिए एक और संभावना का द्वार खोला है। मोक्षायतन के वरिष्ठ साधकों नन्द किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, अनीता शर्मा, इं विकास मित्तल, रविन्द्र मिगलानी आदि ने जरनैल सिंह और जज बनी अल्पना को बधाई देते हुए अन्य बच्चों को उससे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।