Tuesday, April 22, 2025

ग्रेटर नोएडा के डूंगरपुर रीलका गांव में लगी आग, किसानों के बिटोला जलकर स्वाहा, गेहूं की फसल बची

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर रीलका गांव के खेतों समीप रखे किसानों के दर्जनों बिटोला में आज दोपहर को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेतों की तरफ भागे। कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी तथा फायर ब्रिगेड की टीम को दी। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि खेतों तक आग नहीं पहुंच पायी। अन्यथा खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ सकती थी।

 

मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त

 

किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। थाना प्रभारी द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए रीलका गांव में भेजा गया। यह आग लगभग दोपहर 1 बजे गांव के समीप खेतों के पास रखे दर्जनों बिटोलों में लग गई थी। जिसमें अनुज, बद्रीनाथ, महावीरनाथ सहित कई लोगों का बिटोला जलकर स्वाहा हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब रहे। क्योंकि आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी बाद में ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते थाना प्रभारी फायर ब्रिगेड की टीम को नहीं भेजते तो शायद किसानांे की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आ सकती थी। ग्रामीणों ने दनकौर थाना प्रभारी व फायर ब्रिगेड की टीम का आभार व्यक्त किया हैं वहीं आशंका जताई जा रही है कि किसी शख्स ने बीड़ी पीने के बाद बटोलों के पास फेंक दिया होगा। जिससे आग लग गई हो, पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू कश्मीर : एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पाक हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र क‍िया दाखिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय