मोरना। सोलानी के खादर क्षेत्र में बाढ़ से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तराखण्ड के बुलाकीपुर से मुजफ्फरनगर के फरीदपुर खुशीपुरा तक 23 किमी लम्बे कच्चे तटबंध का निर्माण कराया जाएगा, जिससे किसानों की फसल व ग्रामीणों को बाढ से बचाया जा सकेगा।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
गुरूवार को गंगा बाढ नियंत्रण आयोग पटना व जल संसाधन विभाग मेरठ के अधिकारियों ने शुकतीर्थ पहुंच गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग (गंगा) मेरठ के चीफ इंजीनियर ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना के सदस्य अजय कुमार, अधीक्षण अभियंता भारतेन्दु गौड, अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता वीके पाण्डेय, विवेक पाल, मनीष कुमार, जेई अनिल कुमार, संजीव मलिक, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज राठी आदि गुरुवार को शुकतीर्थ पहुंचे तथा गंगा घाट आदि का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर में 28 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
टीम ने श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री डॉ. महकार सिंह, प्रबंधक देवेन्द्र आर्य, उप मंत्री चौधरी सुरेन्द्र सिंह से चर्चा करते हुए बताया कि सोलानी नदी में बाढ़ के दौरान प्रतिवर्ष जलस्तर बढते ही आसपास के इलाकों में बाढ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे किसानों की फसल नष्ट हो जाती है तथा लगभग 22 गांवों के ग्रामीणों को बाढ का सामना करना पडता है।
गांव में घुसे हरेंद्र मलिक या पंकज मलिक तो कुर्ता फाड़ देंगे – राजपूत समाज
उत्तराखण्ड के बुलाकीपुर से रजकालापुर, चंद्रावाला, चानचक, अलमावाला, जिन्दावाला से होते हुए फरीदपुर, खुशीपुरा तक सोलानी नदी के दांयी ओर 113 करोड रूपये की लागत से 23 किमी लम्बा कच्चा तटबंध बनाया जाएगा। तटबंध नीचे से 17 मीटर व ऊपर से 5 मीटर चौडा होगा। तटबंध बनने से आसपास के किसानों व ग्रामीणों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा, जिससे जनधन की हानि नहीं होगी, इसके बाद टीम ने श्री शुकदेव आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने पटका पहनाकर व शुकतीर्थ दर्शन पत्रिका भेंट की तथा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।