मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ राजपूत समाज का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
राजपूत समाज के युवाओं ने आज गुरुवार को थाना तितावी पर इकट्ठे होकर सपा सांसद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया ना आने से राजपूत समाज के युवाओं में रोष है, तो वहीं अब राजपूत समाज के युवाओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के गांव में घुसने पर भी रोक लगा दी है।
राजपूत समाज के युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई नेता गांव में आया तो उसका कुर्ता फाड़ देंगे।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर
गांव पीपलहेडा के अजय राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने भाजपा के खिलाफ होकर हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक को वोट दी है। उन्होंने कहा कि हरेंद्र मलिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है, उन्होंने भी सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की निंदा तक नहीं की है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम कुर्सी पर बैठाना जानते है तो हम कुर्सी से गिराना भी जानते है। जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया था इसी तरह इनको भी पलट देंगे।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
अजय राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे गांव में आ गए तो हम उनका कुर्ता फाड़ देंगे इसमें चाहे हरेंद्र मलिक हो या पंकज मलिक हो या फिर सपा का कोई भी नेता हो…
सोनित प्रजापति ने भी सपा सांसद की निंदा करते हुए कहा कि महाराजा राणा सांगा का बलिदान यह देश कभी नहीं भूलेगा। आज का भारत राणा सांगा की विचारधारा का भारत है और आज की समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी है।