Sunday, March 30, 2025

मुज़फ्फरनगर में शिवसेना नें निकाली अखिलेश यादव की शव यात्रा, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

 

 

मुज़फ्फरनगर। शिवसेना ने अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन की शव यात्रा निकाली झांसी की रानी चौक पर पहुंचते ही पुलिस और शिवसेना के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस नें शिवसेना के कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती करते हुए प्रतीकात्मक शव छीन लिया। जिस पर शिवसेना के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

 

इस दौरान शिव सेना नेताओं नें अखिलेश यादव के खिलाफ नारे बाज़ी की, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना विरोध जाता रही थी। जिसके चलते शिवसेना ने सपा मुखिया और सांसद रामजीलाल सुमन की शव यात्रा अपने कार्यालय से समाजवादी पार्टी कार्यालय तक निकालने का निर्णय लिया था। लेकिन थाना नगर कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने झांसी की रानी चौक पर ही शिवसेना कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती करते हुए शव छीन लिया, और शिवसेना से ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन किया।

 

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

शिवसेना के मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी ने रॉयल बुलेटिन से बात करते हुए बताया कि आज अखिलेश यादव और सांसद रामजी सुमन की शव यात्रा निकाली गई है। क्योंकि लगातार हिंदू वीर योद्धाओं का अपमान समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने अपना एक हाथ, एक पैर, एक आंख गवाने के बाद भी मुगलों से लोहा लिया था। मंडल अध्यक्ष लोकेशन ने कहा कि मुझे लगता है अखिलेश यादव की मति मारी गई है। वह 20% को खुश करने के लिए 80% हिंदुओं से दुश्मनी मोल लें रहे है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव को जीरो बटा जीरो मिलेगा।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय