मुरादाबाद। जिले में ब्लॉक प्रमुख और पूर्व विधायक के बीच खुलेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
क्या है मामला?
घटना मुरादाबाद के एक सार्वजनिक स्थल पर हुई, जहां ब्लॉक प्रमुख और पूर्व विधायक के बीच किसी मुद्दे को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान दोनों पक्षों के समर्थक भी आमने-सामने आ गए और स्थिति हिंसक हो गई। वीडियो में दोनों नेताओं को एक-दूसरे से उलझते और मारपीट करते देखा जा सकता है।