मेरठ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शानिवार को मोहिउद्दीनपुर स्थित शान्ति निकेतन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ग्राम छज्जूपुर तथा ग्राम डिमौली में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
इस कार्यक्रम हेतु 10-10 विद्यार्थियों की टीम निर्धारित की गई, जिसमें ग्राम के अलग-अलग हिस्सों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने सार्वजनिक स्थलों जैसे धर्मशाला, सरकारी विद्यालय इत्यादि, धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद इत्यादि, सार्वजनिक रास्ते जैसे गलियां, सड़कें इत्यादि की सफाई की।
इसके पश्चात् संस्थान की प्राचार्या द्वारा उत्तम प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देेकर सम्मानित भी किया गया। यह संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम संस्थान की प्राचार्या डाक्टर रीना बंसल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। विद्यार्थियों के कार्य का अवलोकन एवं मूल्यांकन कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में 10 विद्यार्थियों की टीम पर दो-दो अध्यापक मार्गदर्शन के रूप में रहें। इस अवसर पर मोहम्मद आबिद, अंकिता, आंचल चौधरी, शादाब, जाहिद, कोमल, भारती, अमरपाल, कंचन, पंकज, निर्मल कुमार, अंकित कुमार, राजू नागर, राहुल, अंबुज, प्रिया, आरती इत्यादि उपस्थित रहें।