Wednesday, April 23, 2025

एनसीआर में चोरी की लग्जरी गाड़ियों की क्लोनिंग कर बेचने वाले गैंग का खुलासा, 11.20 करोड की 7 कारें बरामद

नोएडा। थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने चोरी की चार पहिया लग्जरी गाड़ियों की क्लोनिंग कर उसे बेचने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए क्लोन गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार है।

 

बदमाशों के कब्जे से लगभग एक करोड़ 20 लाख की 7 चार पहिया लग्जरी गाड़ियां बरामद किया है। इस गिरोह के पांच शातिर बदमाश तिहाड़ जेल दिल्ली में निरूद्ध है। ये लोग चोरी के वाहनों को पुरानी कार बताकर ग्राहकों को बेच देते थे। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इस गैंग का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

[irp cats=”24”]

 

 

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने कुलदीप यादव पुत्र हरिशचन्द्र यादव, अभिषेक कुमार पुत्र प्रमोद मिश्रा संकेत कुमार सिंह पुत्र स्व. सतेन्द्र सिंह तथा अमन कुमार पुत्र सजन प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सात लग्जरी कारें बरामद की है।

 

 

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में कार-24 नामक पुरानी कारों का सेल परचेस करने वाली कंपनी के कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग लग्जरी कारों को चोरी करने के बाद उसी वर्ष में बनी अन्य मॉडल की कारों का नंबर ढूंढते थे।

 

 

उसके नंबर से उसके इंजन और चेसिस नंबर प्राप्त करके, चोरी की कारों पर फर्जी तरीके से इंजन नंबर और चेचिस नंबर डालकर कार-24 को बेच देते थे। वहां से ये लोग अन्य ग्राहकों को उसे बेच देते थे। उनके द्वारा कहा जाता था कि कागज प्रोसेसिंग में है। आरोपी आरसी ट्रांसफर के नाम पर टालमटोल करते रहते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय