शामली। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आगामी 1 मई को मेरठ स्थित कार्यालय रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) में एक विशेष कार्यक्रम “मेरठ का स्पर्श” आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेना के पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों (वीर नारियों) के लिए समर्पित होगा, जिसमें पेंशन से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
कार्यक्रम में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज एवं रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन संवितरण) की टीमें मौजूद रहेंगी। इस दौरान पेंशन से जुड़ी समस्याओं जैसे PPO, आधार एवं पैन लिंकिंग, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
पेंशनधारक मोबाइल नंबर 8869817456 या 8267817456 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशनभोगियों से आग्रह है कि वे 1 मई 2025 को प्रात: 9 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन, PPO सुधार, PAN व आधार लिंकिंग जैसी सुविधाएं कैम्प में उपलब्ध रहेंगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल अजय कुमार सिंह (अ.प्रा.) ने बताया कि जो पेंशनधारक इस कैम्प में भाग लेना चाहते हैं, वे भैंसवाल रोड स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अपना विवरण दर्ज कराएं, ताकि उनके मेरठ आवागमन की व्यवस्था की जा सके। जानकारी के लिए 78395 53263 ,01398-251003 इन नंबरों पर संपर्क करें सकते है।
यह कैम्प सभी पेंशनभोगियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपनी वर्षों से लंबित पेंशन संबंधित समस्याओं का समाधान पा सकें।