सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र में गांव नसरूल्ला गढ़ निवासी वीरेंद्र सैनी पुत्र सीताराम अपनी स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में अचानक नील गाय सड़क पर आ गईं और उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक वीरेंद्र सड़क पर नीचे गिर गए और सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह को लेकर एक डाक्टर के पास गए। जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया।