मेरठ। जिले के टीपीनगर में दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हुई पांच साल की बच्ची किट्टू की अगवा कर हत्या की गई थी। आरोपी ने हत्या कर शव खेत में दबा दिया था।
मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में 2 साल पहले अगवा की गई 5 साल की मासूम मानवी उर्फ किट्टू की हत्या कर दी गई। उसकी लाश आरोपी ने खेत में गड्ढा खोदकर दबा दी थी।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और कई लोगाें से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर खेत में मासूम का कंकाल तलाश किया जा रहा है। मौके पर पहुंची बालिका की मां हत्या की बात सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
चार जनवरी 2023 की रात टीपीनगर के मुल्ताननगर निवासी धीरेंद्र सिंह की पांच साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टू लापता हो गई थी। वह परिजनों के साथ घर में सोई हुई थी। परिजनों की आंख खुली तो बालिका गायब थी। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इससे अनुमान लगाया गया था कि बालिका खुद ही घर से बाहर गई।
इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा गया कि एक युवक आता है और बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता है। दो साल में पुलिस किट्टू का सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस के मुताबिक, 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, करीब एक हजार संदिग्ध मोबाइल नंबरों से छानबीन की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। अब अपहरण के दो साल बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया तो उसने कुबूल किया कि किट्टू का अपहरण उसने ही किया था।