मेरठ। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में आने वाली समस्याओं के विषय में मुख्य आयुक्त वाणिज्य कर विभाग मेरठ से बात करने पहुंचे।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी गाड़ियों में जो माल लोड होता है। उसे रिक्शा द्वारा लाया जाता है फिर गाड़ियों में लोड किया जाता है। गाड़ी पूरी लोड होने के बाद उसमें बिल ई वे बिल तैयार कर बिल्टी बनाई जाती है। जैसा कि हमें ज्ञात हुआ है कि सचल दल नंबर चार की टीम ट्रांसपोर्ट नगर खड़ी गाड़ियों को उठाकर ले आए जबकि रोड पर चलती हुई गाड़ी के पेपर में कोई त्रुटि हो उस गाड़ी को आप रोक सकते हैं। जिस नियम का हम भी पालन करते हैं मगर लोड हुई होती हुई गाड़ी को ले जाना गलत है।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
गौरव शर्मा ने कहा कि आज विभाग में ग्रेड 1 ग्रेट 2 ग्रेट 3 अधिकारी मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा कोई कार्य नहीं होगा। जिसने भी यही किया किया है उसके लिए जांच की जाएगी। पहले भी हमने लिखित में कई बार सूचना दी है कि बसों में माल ढुलाई के कार्य चल रहा है। जो कि अवैध है इसमें कोई ई वे बिल नहीं लगता है। बसों में माल लोडिंग की जगह की सूचना भी सचल दल विभाग में दी हुई है। जिसकी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। बसों में माल ढुलाई के स्थान पर बस में सवारी ले जाने का कार्य होना चाहिए। इस वजह से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय घाटे में भी चल रहा है साथ-साथ ही राज्य करो में भी नुकसान हो रहा है। बसों में माल ढुलाई की समस्या को लेकर अधिकारियों ने इसकी जांच करने का निर्णय लिया है। इन बसों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।
अगर हमारी परेशानियों के समाधान नहीं हुआ तो हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा। दीपक गांधी महामंत्री रोहित कपूर कोषाध्यक्ष अंकुर प्रजापति अनीष चौधरी पंकज अनेजा सरदार खेता सिंह गगन सिंह नीरज मुल्तानी जी संतोख सिंह जी मौजूद रहे।