आगरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देख रही है। इनोवेशन और विजन के साथ टेक्नोलॉजी मिल जाए तो समृद्धि आने से कोई रोक नहीं सकता।
आगरा सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत मंडल के 1000 युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण वितरित करने के अवसर पर उन्होने युवाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास, देश की प्रगति और नए भारत के विजन को रेखांकित किया। योगी ने इस दौरान राज्य को माफिया मुक्त और
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
दंगा मुक्त बनाने के साथ- साथ युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के रंगोत्सव को बरसाना में शुरू करने के बाद मुझे आप सभी युवा साथियों के साथ मिलने का मौका मिला है। आप देश की आधारशिला रखने वाले हैं। उन्होंने एक हजार नए उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि ये युवा देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य आज देश और दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। अब हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो संस्कृति और समृद्धि, विरासत और विकास, आस्था और आजीविका का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है।
योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को दोहराते हुए कहा कि नए भारत में भेदभाव किसी के साथ नहीं है। सुरक्षा सबको, समृद्धि सबको, आगे बढ़ने के अवसर सबको, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। उन्होंने हाल ही में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा और आजीविका के समन्वय का प्रतीक बना।
नगरपालिका बोर्ड बैठक में पास हुआ 51 करोड़ के लाभ का वार्षिक बजट, 429 करोड़ रुपये खर्च करेगी पालिका
उन्होंने बताया कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को पांच आस्था कॉरिडोर दिए हैं- प्रयागराज से विंध्यवासिनी धाम, काशी, अयोध्या, गोरखपुर, ऋंगवेरपुर धाम, लखनऊ, नैमिषारण्य, चित्रकूट और आगरा, मथुरा, वृंदावन, बरसाना होते हुए शुक तीर्थ तक। ये कॉरिडोर आस्था के साथ-साथ आजीविका का आधार बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने 7.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए और इसके बदले प्रदेश में 3.50 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि देखने को मिली। यह दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में अंतरिम जमानत
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आए लोग उत्तर प्रदेश और भारत की सनातन संस्कृति से अभिभूत होकर गए। अब उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश नहीं कहा जाएगा। यह माफिया मुक्त और दंगा मुक्त हो चुका है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो भारत की आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी युवा आबादी है, जो 56-60 प्रतिशत कामकाजी तबके की है। ये युवा ऊर्जा से भरपूर और प्रतिभा संपन्न हैं। इन्हें सही अवसर मिले तो ये देश और दुनिया को नेतृत्व दे सकते हैं। इसी उद्देश्य से 24 जनवरी को शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं को स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण और मार्जिन मनी उपलब्ध कराई जा रही है।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार ने आत्मदाह का प्रयास
उन्होंने बताया कि योजना शुरू होने के डेढ़ महीने के भीतर ही 1.5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 25,000 को स्वीकृति मिल चुकी है और 10,000 को ऋण वितरित हो चुका है। सीएम ने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मंडल में कल 2,500 युवाओं को ऋण वितरित किया गया, जबकि आगरा में पहले भी एक कार्यक्रम हो चुका है। आज फिर 1,000 युवाओं को ऋण वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा युवा अब नौकरी के पीछे नहीं भागेगा, बल्कि नौकरी पैदा करेगा और लोगों को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
योगी ने भारत के ऐतिहासिक और वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि 16वीं सदी तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का 30 प्रतिशत योगदान था। विदेशी आक्रांताओं और अंग्रेजों ने इसे लूटा, जिसके कारण 2014 तक भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रह गया था। लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के जरिए भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अगले दो वर्षों में हम तीसरे स्थान पर होंगे।
मेरठ में अखिलेश यादव का टैटू बनवाने पर सपा नेता की पिटाई, गले में मटकी और झाडू बांधकर किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से देश की जीडीपी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और हर हाथ को काम मिलेगा। नया भारत, विकसित भारत फिर से दुनिया को नेतृत्व देगा। उन्होंने युवा उद्यमियों से धैर्य के साथ कार्य करने और इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक हम 1 लाख युवाओं को ऋण देंगे और 1 अप्रैल से अगले 1 लाख युवाओं को जोड़ेंगे। इससे अगले साल तक 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेश और पर्यटन के नए गंतव्य के रूप में उभर रहा है। 33 सेक्टोरियल पॉलिसी के जरिए लाखों करोड़ का निवेश आ रहा है और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बन रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ और बरसाना की लड्डूमार व लट्ठमार होली का जिक्र करते हुए कहा कि ये आयोजन सौहार्द और एकता का संदेश दे रहे हैं। अंत में, सीएम योगी ने सभी युवा उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि होली आपके जीवन में उत्साह और उमंग का संचार करे। उन्होंने युवाओं के जज्बे, विजन और इनोवेशन की सराहना की और कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश और नया भारत समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में मेट्रो के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान, योगेन्द्र उपाध्याय, धर्मवीर प्रजापति, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, यूपीएसआईसी के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायकगण रानी पक्षालिका सिंह, चौधरी बाबूलाल, धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाहा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ जेएस धर्मेश, विजय शिवहरे, आकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन आदि मौजूद रहे।