मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के बोर्ड द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में वित्तीय वर्ष 2025-26 में शहर के विकास के लिए बनाये गये आमदनी और खर्च को प्लान को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मीनाक्षी स्वरूप बोर्ड के साथ मिलकर नये वित्तीय वर्ष के 12 महीनों में 429 करोड़ रुपये शहर के विकास, विकास के संसाधनों और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन सहित अन्य मदों में खर्च करेगी। यानि हर महीने शहर में सुविधा और व्यवस्था बनाने के लिए इस साल 36 करोड़ रुपये का व्यय पालिका द्वारा किया जायेगा।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
पालिका बोर्ड ने इस साल हर माह करीब 21 करोड़ रुपये के हिसाब से 248 करोड़ वार्षिक आमदनी का लक्ष्य भी तय किया है। खर्च और आमदनी में बड़ा अंतर होने के बावजूद भी पालिका अपने खजाने में साल के अंत में 51 करोड़ रुपये की राशि संजोने में सफल रहेगी।
नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें शुक्रवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने 51 करोड़ रुपये के लाभ का वार्षिक बजट प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया। इस पर सदन में पूरी तरह से सहमति नजर आई और सदन ने एक मत होकर बजट को पारित किया। इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने सदन में केवल दो प्रस्ताव वाला एजेंडा प्रस्तुत किया। प्रस्ताव संख्या 488 के अन्तर्गत गत कार्यवाही की पुष्टि पर सदन की मुहर लगी तो विशेष प्रस्ताव संख्या 489 में वार्षिक अनुमानित बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 की आय और व्यय को प्रस्तुत करते हुए सदन की सहमति प्राप्त की गई।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में अंतरिम जमानत
इस बार चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद् वित्तीय वर्ष 2025-26 में 248 करोड़ रुपये का बजट लेकर आई है। बजट प्रस्ताव के अनुसार लेखा विभाग ने जो आंकड़े प्रस्तुत किये, उसमें एक फरवरी तक पालिका के खजाने में 231 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अवशेष है और आने वाले साल में पालिका ने 248 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय विभिन्न मदों से जुटाने का अनुमान लगाया है। ऐसे में पालिका इस वित्तीय वर्ष तक 480 करोड़ रुपये से ज्यादा का खजाना अपने पास संजोयेगी और इसमें से 429 करोड़ से ज्यादा की राशि विकास कार्यों के साथ ही वेतन, संसाधन और दूसरे मदों पर खर्च करने की स्वीकृति आज सदन ने प्रदान कर दी है।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि लेखा विभाग के द्वारा पालिका का वित्तीय वर्ष 2०25-26 का अनुमानित मूल बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है, इमसें वर्ष 2024-25 में (एक अप्रैल से एक जनवरी 2024 तक), पालिका के द्वारा 160 करोड़ 9 लाख 38 हजार 722 रुपये की आय अर्जित की गई है, तो वहीं 111 करोड़ 30 लाख 42 हजार 302 रुपये खर्च हुए हैं। इस साल पालिका के द्वारा 248 करोड़ 9० लाख 9० हजार रुपये की आय और 429 करोड़ ०6 लाख रुपये का व्यय करने जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
उन्होंने बताया कि एक फरवरी 25 तक पालिका के खजाने में 231 करोड़ 14 लाख 37 हजार 486 रुपये की राशि अवशेष थी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2०25-26 में लेखा विभाग के अनुमान के अनुसार भी यदि पालिका खर्च करती है तो 31 मार्च 2०26 तक पालिका के खजाने में 50 करोड़ 99 लाख 27 हजार 486 रुपये की धनराशि अवशेष रहेगी।
उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में पालिका द्वारा शहर के विकास और पालिका को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के साथ ही आय बढ़ाने, कूड़ा निस्तारण और कूड़े से कमाई तथा कूड़े से बिजली उत्पादन जैसे स्वप्निल योजनाओं को धरातल पर लाने का दावा करते हुए कहा कि यह साल शहर के विकास में भी नये आयाम स्थापित करेगा, इसके लिए उन्होंने बोर्ड के साथ ही सभी नगरवासियों से शहर के हित और विकास के लिए अपने जिम्मेदारियों का सकारात्मक सोच के साथ निर्वहन करने की अपील भी की। पालिका की बोर्ड मीटिंग में 55 सदस्यों में से 51 उपस्थित रहे।
वार्ड 8 से मुसीरा, 28 से मोहित मलिक, 45 से नरगिस सिद्दीकी और 46 से शबनूर बैठक में नहीं पहुंचे। बोर्ड मीटिंग की कार्यवाही करीब 15 मिनट चली। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, लेखाधिकारी प्रीति रानी, केएनए दिनेश यादव, एई जल सुनील कुमार, जेई जल धर्मवीर सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, जेई जल जितेन्द्र कुमार, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, सीएसआई योगेश कुमार, एसआई प्लाक्षा मैनवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।