शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न गांवों से आए किसानों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। डीएम ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !
कार्यक्रम की शुरुआत में उप कृषि निदेशक शामली द्वारा पूर्व किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी ने विभाग की सभी संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी और उनका लाभ लेने का आग्रह किया।
किसान राजन जावला ने ग्राम डागरौड़ की खराब पानी की टंकी की मरम्मत कराने की मांग की और गौशालाओं में पशुओं के लिए छाया की समुचित व्यवस्था की आवश्यकता बताई। कुलदीप पंवार ने कहा कि शामली शुगर मिल के ग्राउंड में गन्ने की खोई फैली हुई है, जो हवा में उड़कर आसपास के घरों में जा रही है, इसे ढकने की व्यवस्था की जाए। कविता चौधरी ने भभीसा से डागरौड़ जाने वाले रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की बात कही।
गांव चूनसा निवासी विदेश मलिक ने यूरिया बैग उठाने में हुक के प्रयोग को अनुचित बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि इससे यूरिया की मात्रा घट जाती है। जसाला निवासी मैनपाल चौहान ने जलालाबाद टोल प्लाजा पर सड़क निर्माण अधूरा होने के बावजूद टोल वसूली जारी रहने की शिकायत की और तत्काल रोक लगाने की मांग की।
करौदा हाथी के कालेन्द्र मलिक ने थानाभवन गन्ना मिल का भुगतान शीघ्र कराने के साथ-साथ तिलहन और दलहन खरीद केंद्र खोलने की आवश्यकता जताई। किसान नेता श्रीमती शांति प्रधान ने कहा कि गोहरनी, बलवा बाईपास और बधैव बाईपास पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होनी चाहिए। साथ ही बिजली विभाग द्वारा किसानों पर गलत समय पर की जा रही छापेमारी पर रोक लगाने की भी मांग की।
कुड़ाना निवासी दुष्यंत मलिक ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर चिंता जताई और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
किसान दिवस में प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ. एस.पी. सिंह, आर.एस. कुशवाह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कुलदीप पंवार, राजन जावला, ऋषिपाल सिंह, श्रीमती कविता चौधरी सहित कई किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।