Saturday, June 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में अहिल्याबाई चौक के पास मिला जटनंगला निवासी युवक का शव

मुजफ़्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अहिल्याबाई चौक के पास आज भीषण गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मृत हालत में पाये गये व्यक्ति की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

इस संबंध में सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को अस्पताल तिराहे के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि शव अवनीश पुत्र लक्ष्मण निवासी जटनंगला थाना कोतवाली नगर का है तथा उक्त व्यक्ति नशे का आदी था। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय