कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पूरा उत्तरी के समीप बुधवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि देवेन्द्र प्रताप उर्फ वैभव की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के बाद परिवार को खबर दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज देगी।