सहारनपुर (गंगोह)। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य ग्राम मैनपुरा निवासी सादिक पुत्र कय्यूम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सादिक अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा से बाइक चोरी कर उनके पुर्जों को बेचने का काम करता था।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
11 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी के चार साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की कई बाइकें बरामद की थी। उस समय सादिक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। आज पुलिस ने नकुड रोड स्थित बिजलीघर चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया है।