देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद नगर के गांधी कालोनी से गोवंश चोरी कर उसका वध करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनो आरोपी पशुओं की चोरी कर उनका कटान कर उसे मीट की दुकानों पर बेचने का धंधा करते है।
लालवाला मार्ग स्थित गांधी कालोनी निवासी सोमपाल ने कोतवाली में अज्ञात चोरों पर उसका गोवंश चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया था। इस दौरान तलाश करते हुए घर से कुछ दूरी पर उसके अवशेष गन्ने के खेत में पडे मिले थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों मोहल्ला खानकाह निवासी सोनू उर्फ सलमान और मोहल्ला लहसवाडा निवासी सुहैब को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार किया है।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण, एक आई-टेन कार व करीब ढाई हजार रूपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने सोमपाल का संरक्षित पशु चोरी कर उसका वध करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।