मुजफ्फरनगर। चरथावल निवासी अमित प्रजापति का धर्मांतरण कर अब्दुल्ला बनाने के प्रकरण में अदालत में हाजिर नहीं होने पर आरोपियों को दोबारा समन जारी किए गए हैं। एसीजेएम द्वितीय कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 जनवरी नियत की।
पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को
चरथावल थाने में अमित प्रजापति ने 10 नवंबर 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का कहना था कि फर्नीचर शोरूम में काम करते समय उसकी मुलाकात सलीम के साथ हुई थी।
मई 2014 में आरोपी उसे फुलत स्थित मदरसा जामिया इमाम शाह वलीउल्लाह इस्लामिया ले गया। मौलाना कलीम सिद्दीकी ने कलमा पढ़वाकर उसका धर्म परिवर्तन करने के बाद नया नाम अब्दुल्ला रखा था।
पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी, हाजी सलीम, दिलशाद, जाहिद मुल्ला, नौशाद, मोमीन और इसरार प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ 17 अप्रैल 2022 को आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था। गुरुवार को एसीजेएम द्वितीय कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई हुई। आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत ने दोबारा समन जारी करने के आदेश दिए।
कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड : लवी ने की थी बुकिंग, बिजनौर के मंडप में बंधक बनाकर रखा
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसे जमात में ले जाकर नमाज व कलमा पढ़ना सिखाया गया था। वर्ष 2014 में उसे मदरसा देवबंद में उर्दू व अरबी भाषा सीखने के लिए भेजा गया था। 25 अक्तूबर 2021 को उसकी पिटाई की गई और गोमांस खाने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद वह जान बचाकर भाग आया था।
राज कपूर के शताब्दी समारोह में शामिल हाेंगी कई फेमस हस्तियां
फुलत के मौलाना कलीम को दूसरे प्रकरण में लखनऊ में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। एटीएस ने मौलाना को 21 सितंबर 2021 को मेरठ में गिरफ्तार किया था।