Sunday, April 13, 2025

‘रेस 4’ में नजर आएंगी, रकुल प्रीत सिंह ?

कई भाषाओं की फिल्मों में काम करते हुए अपनी एक्टिंग और ग्लैमर के दम पर एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं। चाहे रोमांटिक कॉमेडी हो या इंटेंस ड्रामा, उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए हैं।

10 अक्टूबर, 1990 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई रकुल प्रीत सिंह के पिता कुलविंदर सिंह आर्मी ऑफिसर थे। रकुल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई धौलाकुआं स्थित ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’ में हुई। इसके बाद उन्होंने ‘जीसस एंड मैरी कॉलेज’ से ग्रैजुएशन किया।

रकुल प्रीत सिंह ने कॉलेज की पढाई के दौरान महज 18 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 2011 में उन्‍होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया और पांचवें नंबर पर रहीं।

मॉडलिंग में नाम कमा लेने के बाद रकुल एक्‍ट्रेस बनने का सपना लिए दिल्ली से मुंबई आ गई। यहां शुरुआती दौर में रकुल ने काफी रिजेक्शन झेले । कड़े संघर्ष के बाद रकुल को कन्नड़ मूवी ‘गिल्ली’ (2009) से एक्टिंग करियर शुरूआत करने का अवसर मिला ।

इस के बाद रकुल ने तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में एक के बाद एक, ढेर सारी फिल्में कीं।  ’वेंकटाद्री एक्सप्रेस’ (2013) ’करेंट थीगा’ (2014) ’रफ’ (2014) लोक्यम (2014) ’किक 2’ (2015) ’ननाकू प्रेमाथो’ (2016) और ‘स्पाइडर’ (2017) जैसी फिल्मों की सफलता के साथ रकुल प्रीत सिंह तेलुगू सिनेमा के शिखर पर पंहुच गईं।

रकुल प्रीत सिंह ने दिव्या खोसला कुमार निर्देशित ‘यारियां’ (2014) से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में रकुल की खूबसूरती, मदहोशी भरी आंखें और ग्लैमर ने सबका मन मोह लिया ।

’यारियां’ (2014) के चार साल बाद रकुल प्रीत सिंह ने नीरज पांडे की ’अय्यारी’ (2018) के जरिये बॉलीवुड में वापसी की। इसमें उन्होंने सोनिया गुप्ता नाम की लड़की का किरदार निभाया जो दर्शकों को खूब पसंद आया।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया

लव रंजन व्दारा निर्मित, रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ (2019) में अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्‍म  ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यह रकुल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी।

इसके बाद रकुल की गाड़ी बॉलीवुड में चल निकली। वह ‘मरजावां’ (2019) ‘सरदार का ग्रेंडसन’ (2021) ‘अटैक’ (2022) ‘रनवे 34’ (2022), ‘कठपुतली’ (2022) ‘डॉक्‍टर जी’ (2022) ‘थैंक गॉड’ (2022) ‘छतरीवाली’ (2023) और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (2025) जैसी फिल्मों में बतौर लीड नज़र आई।

पिछले साल 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फिल्‍म प्रोड्यूसर जैकी भागनानी से शादी की। शादी के बाद एक बार फिर रकुल अपने करियर पर फोकस कर चुकी हैं।

उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में ‘दे दे प्यार दे 2’ है। जिसमें वो अजय देवगन और आर माधवन के साथ दिखेंगी। ये फिल्म इस साल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रकुल, कमल हासन के साथ फिल्‍म ‘इंडियन’ (1996) का सीक्‍वल ‘इंडियन 2’ भी कर रही हैं।

हाल ही में खबर आई कि रकुल प्रीत सिंह और सैफ अली खान के साथ प्रोड्यूसर रमेश तौरानी एक फिल्‍म शुरू करने वाले है। फैंस उम्‍मीद कर रही है कि सैफ अली खान और रकुल प्रीति सिंह की ये जोड़ी स्क्रीन पर एक नई फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी।

कहा जा रहा है कि दोनों की ये फिल्म ‘रेस 4’ भी हो सकती है। अभी फिल्म की स्टोरी और जॉनर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि फिल्‍म मेकर रमेश तौरानी, जो हमेशा एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में भी अपना  ट्रेडमार्क स्टाइल लेकर आएंगे।

सुभाष शिरढोनकर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय